Wakf News वक्फ संशोधन एक्ट के विरोध में प्रदर्शन
04:34 AM Apr 12, 2025 IST
मोहाली 11 अप्रैल (निस)Wakf News पंजाब के मुस्लिम समुदाय ने वक़्फ़ (संशोधन) एक्ट 2025 के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें इस एक्ट को रद्द करने की मांग की गई। यह ज्ञापन डीसी एसएएस नगर मोहाली के माध्यम से भेजा गया। इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के परविंदर सिंह सोहाणा और कांग्रेस नेता रणजीत सिंह जीती पटडा़ला भी उपस्थित थे।
Advertisement
मुस्लिम समुदाय ने वक्फ एक्ट में किए गए संशोधनों को संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 25, 26 और 29 का उल्लंघन बताते हुए कहा कि यह एक्ट धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करता है और मुसलमानों को अपने धर्म के मामलों में समान अधिकार नहीं मिल रहे।
ये हैं मांगें
Advertisement
वक्फ एक्ट 2025 को रद्द किया जाए, वक़्फ़ एक्ट 1995 को फिर से लागू किया जाए, और मुसलमानों को अन्य धार्मिक संस्थाओं की तरह समान अधिकार दिए जाएं।
Advertisement