जागो प्यारयो जगाने वाले आ गए भजन पर जमकर झूमे श्रद्धालु
यमुनानगर, 23 जनवरी (हप्र)
सतगुरु बावा लाल दयाल महाराज के जन्म उत्सव को लेकर आजकल श्रीलाल द्वारा मंदिर यमुनानगर द्वारा प्रभात फेरियो का आयोजन किया जा रहा है। आज छोटी लाइन एवं प्रोफेसर कॉलोनी में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्पमाला कर प्रभात फेरी का स्वागत किया। अल सुबह प्रभात फेरी छोटी लाइन गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के पास से आरंभ हुई। जहां-जहां से प्रभात फेरी निकली श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और बावा लाल के मनमोहक स्वरूप के आगे माथा टेककर पंडित रजनीश शर्मा से प्रसाद लिया। प्रभात फेरी में आगे महिलाएं भजन गाते हुए चल रही थी। जागो प्यारयो जगाने वाले आ गए, बावा लाल जी के सेवक दर्शन करवाने आ गये। अमृत वेले उठकर लाल जी नू याद कर, जिंदगी सवारेंगे तू लाल का ध्यान कर भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। श्री लाल द्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश मेहता ने भी अपने परिवार के साथ बावा लाल जी के स्वरूप को माथा टेककर आशीर्वाद लिया। प्रबंध कमेटी से जुड़े दविन्द्र मेहता ने बताया कि श्रीलाल द्वारा मंदिर यमुनानगर में 31 जनवरी को सतगुरु श्री बावा लाल दयाल जी महाराज का जन्म उत्सव वार्षिक दूज के रूप में मनाया जाएगा और 2 फरवरी को बसंत पंचमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर गुलशन गुलाटी, सोनू मेहता, राजीव गांधी, बॉबी वासन, संदीप दत्ता, मोनू मेहता, ऋषभ हांडा, अंजय बिबरा, रजनीश तलवार मुख्य रूप से उपस्थित थे।