जहरीली शराब से मौत की पुष्टि के लिये विसरा रिपोर्ट का इंतजार
सोनीपत, 22 जून (हप्र)
गांव तिहाड़ खुर्द में दो ग्रामीणों की मौत का कारण शराब का सेवन ही बताया गया है लेकिन शराब जहरीली थी या नहीं इसका पता विसरा रिपोर्ट आने पर चलेगा। दोनों ग्रामीणों के शवों का खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।
जांच के लिये गया है विसरा
विसरा लेकर जांच के लिए मधुबन भेजा गया है। पोस्टमार्टम करवा कर दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए, जहां रविवार को दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जांच में सामने आया है कि दोनों ने सोनीपत के गांव जाहरी स्थित फैक्टरी में बनी संतरा ब्रांड की देसी शराब का सेवन किया था। खाली बोतलों पर संतरा ब्रांड का 51 नंबर बैच अंकित है। पुलिस ने पड़ोस के गांव बाघडू और महलाना के ठेकों से संतरा ब्रांड के 51 नंबर बैच के सैंपल लेकर लैब में भेजे हैं। लैब की रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि शराब में क्या गड़बड़ थी या और कोई कारण था।
अचेत अवस्था में मिले थे दोनों ग्रामीण
तिहाड़ खुर्द के रहने वाले ओमप्रकाश (69) और सितेंद्र (42) शनिवार को घर से गए थे। शाम को करीब 4 बजे ग्रामीण पशुओं को लेकर तालाब की ओर गए तो दोनों अचेत पड़े दिखे। पास में ही संतरा ब्रांड की देसी शराब की बोतल भी पड़ी थी। दोनों के शरीर नीले पड़ चुके थे और उनकी मौत हो चुकी थी।
मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि सुमेर दहिया ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा था, लेकिन फारेंसिक एक्सपर्ट न होने की वजह से शवों का मेडिकल बोर्ड गठित कर खानपुर मेडिकल में रविवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद शाम को तिहाड़ मलिक में अंतिम संस्कार किया गया।
मामले की जांच की मांग कर रहे परिजन
मृतक के ओमप्रकाश के बेटे और सितेंद्र के भाई ने शराब जहरीली होने की आशंका व्यक्त की है। वहीं, पूरे मामले को लेकर जांच की मांग भी उनकी तरफ से की गई है ताकि जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जा सके। आबकारी इंस्पेक्टर ललित ने सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।
''शवों को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। विसरा के नमूने लिए गए हैं। विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ स्पष्ट हो पाएगा, जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।''
धर्मबीर सिंह, प्रभारी, थाना सदर