Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज का शेयर करीब 70 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा)
Waaree Energies IPO: सौर पैनल विनिर्माता वारी एनर्जीज लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 1,503 रुपये के मुकाबले करीब 70 प्रतिशत उछाल के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर 2,550 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 69.66 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। इसके बाद यह 72.98 प्रतिशत चढ़कर 2,600 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 66.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,500 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 67,866.35 करोड़ रुपये रहा। वारी एनर्जीज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बुधवार को 76.34 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 4,321.44 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।
दीपक बिल्डर्स की बाजार में धीमी शुरुआत
इंजीनियरिंग व निर्माण कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर ने सोमवार को बाजार में धीमी शुरुआत की। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 2.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 198.50 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 15.81 प्रतिशत लुढ़कर 170.90 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर यह 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 200 रुपये पर खुला। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 824.71 करोड़ रुपये रहा। दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बुधवार को निर्गम के तीसरे व अंतिम दिन तक 41.54 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ 1.07 करोड़ के नए शेयर और 21,10,000 शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। इसके लिए 192-203 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।