सोलन के वार्ड-5 में 29 सितंबर को होगा मतदान
सोलन, 3 सितंबर (निस)
निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की अनुपालना में नगर निगम सोलन के वार्ड नंबर-5 के पार्षद के उप-निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की सूचना जारी कर दी है। ज्ञात रहे कि वार्ड- पांच के पार्षद कुलभूषण गुप्ता की की मौत हो गई थी। निर्वाचन कार्यक्रम की सूचना के अनुसार नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर -5 के पार्षद के उप-निर्वाचन के लिए नामांकन 11 से 13 सितंबर को किए जा सकेंगे। नामांकन पत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी सोलन के उपायुक्त कार्यालय की तीसरी मंजिल स्थित उपमण्डलाधिकारी (ना.) न्यायालय कक्ष, कमरा नंबर 405 कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की छंटनी 16 सितंबर को प्रात: 10 बजे से की जाएगी। 18 सितंबर को प्रात: 10 बजे से सायं 3 बजे तक उम्मीदवार द्वारा नियमानुसार नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। निर्वाचन की स्थिति में 29 सितंबर को मतदान होगा। मतदान प्रात: 8 बजे से सायं 4 बजे के मध्य होगा।