For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्रदेश में 20 हजार पोलिंग स्टेशनों पर 45 हजार ईवीएम से होगी वोटिंग

10:45 AM May 23, 2024 IST
प्रदेश में 20 हजार पोलिंग स्टेशनों पर 45 हजार ईवीएम से होगी वोटिंग
Advertisement

चंडीगढ़, 22 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा में लोकसभा की दस सीटों के अलावा करनाल विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है। छठे चरण में 25 मई को राज्य में वोटिंग होगी। लोकसभा आमचुनाव तथा करनाल विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कुल 45 हजार 576 ईवीएम (बैलेट यूनिट) का इस्तेमाल होगा। साथ ही, 24 हजार 39 कंट्रोल यूनिट तथा 26 हजार 40 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा।
वीवीपैट में मतदाता अपना वोट देख सकेंगे कि वह किस पार्टी को गया है। प्रदेश में कुल 20 हजार 31 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें 19 हजर 812 स्थाई तथा 219 अस्थाई मतदान केंद्र शामिल हैं। शहरी क्षेत्रों में 5 हजार 470 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 14 हजार 342 मतदान केंद्र बनाए हैं। इसी तरह से 176 ‘आदर्श’ मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। 99 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जो पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। 96 मतदान केंद्र यूथ कर्मचारी तथा 71 मतदान केंद्र दिव्यांग कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। साथ ही, प्रदेश में कुल 44 स्थानों पर 91 मतगणना केंद्र बनाए हैं। प्रदेश में कुल 2 करोड़ 76 हजार 768 पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें एक करोड़ 6 लाख 52 हजार 345 पुरुष, 94 लाख 23 हजार 956 महिला तथा 467 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 762 ओवरसीज मतदाता भी हैं। 2 लाख 63 हजार 887 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं।
पोलिंग बूथ पर व्हील चेयर भी मिलेगी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर का प्रबंध करना होगा, जिससे दिव्यांग मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। मतदान केंद्रों पर बिजली के साथ-साथ पीने के पानी और धूप से बचाव के लिए कड़े प्रबंध करने को कहा है। सभी मतदान केंद्रों पर ओआरएस के पैकेट होंगे। साथ में, मेडिकल व पैरा-मेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहेगा। चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अग्रवाल ने सभी डीसी व जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देश दिए। उन्होंने चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर वेब-कास्टिंग निगरानी सामान्य रूप से दो स्तरीय होगी। इसमें राज्य नियंत्रण कक्ष तथा जिला नियंत्रण कक्ष शामिल है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी वेबकास्टिंग निगरानी की जाएगी।
होम वोटिंग लगभग 92 प्रतिशत पूरी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में 85 वर्ष की आयु से अधिक मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए घर से ही वोट डालने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए विभाग के कर्मचारी 12 डी फार्म भरवाकर मतदाता की सहमति प्राप्त करते हैं। रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा 9024 फार्म 12 डी को स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें से 8324 यानि लगभग 92 प्रतिशत मतदाताओं के घर जाकर उनके पोस्टल बैलेट एकत्रित कर लिए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×