मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मोहाली, जीरकपुर में ईवीएम के चलते मतदान में आई दिक्कत

08:58 AM Jun 02, 2024 IST
पटियाला लोकसभा क्षेत्र से शिअद उम्मीदवार एनके शर्मा जीरकपुर के लोहगढ़ मतदान केंद्र में वोट डालने की प्रकिया के दौरान । -हप्र
Advertisement

जीरकपुर, 1 जून (हप्र)
जीरकपुर क्षेत्र में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। यहां मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली। हालांकि, सुबह कुछ बूथों के नाम और ईवीएम मशीनों की वजह से वोटिंग थोड़ी देर से शुरू हुई। शाम 6 बजे तक विभिन्न राजनीतिक दलों के 26 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में कैद हो गई है, जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
पटियाला संसदीय सीट के तहत डेराबस्सी में कुल 2 लाख 96 हजार 951 मतदाताओं में से 1 लाख 55 हजार 871 पुरुष और 1 लाख 41 हजार 59 महिलाएं हैं, जबकि तीसरे नंबर पर 21 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र में 61 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जहां सभी वर्गों के नागरिक गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद वोट डालने के लिए निकले। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा उपायों के साथ मतदान प्रक्रिया सुचारू और प्रभावी रही। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हों।

Advertisement
Advertisement
Advertisement