मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों पर 25 मई को मतदान

10:12 AM Mar 17, 2024 IST

चंडीगढ़, 16 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों के लिए छठे चरण में आमचुनाव होंगे। भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के तहत अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, रोहतक, हिसार, सिरसा, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम व फरीदाबाद सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी। चुनाव में 1 करोड़ 98 लाख 23 हजार 168 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Advertisement


हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनावों के लिए 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके साथ ही नामांकन-पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि 2019 में 12 मई को हरियाणा में मतदान हुआ था।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग लंबे समय से जागरूकता अभियान चलाए हुए है। 2019 के चुनाव में प्रदेश में 70.36 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसे इस बार बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है। इसके लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को घरों से बाहर निकालकर मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की तैयारी का जा रही है। प्रदेश में 18 से 19 साल की आयु वर्ग के नये मतदाताओं की संख्या 3 लाख 63 हजार 491 है। ये लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे।

Advertisement

हरियाणा को चुनाव आयोग ने छठे चरण में इसलिए शामिल किया है, क्योंकि अप्रैल में रबी का फसली सीजन होगा। किसान सरसों व गेहूं सहित दूसरी फसलों की कटाई में व्यस्त होंगे। 2014 में चुनाव आयोग ने हरियाणा में शुरुआती चरणों में शामिल हुआ था। किसानों के खेतों में व्यस्त होने की वजह से मतदापन प्रतिशत कम रहा। इसके बाद 2019 में छठे चरण में शामिल किया तो मत प्रतिशत बढ़ा। इसी वजह से इस बार आयोग ने हरियाणा को छठे चरण में रखा है और पंजाब को सातवें चरण में।

Advertisement