मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मतदान न जीत-हार की, मजदूरों को चिंता बस दिहाड़ी की

10:52 AM Oct 06, 2024 IST
बहादुरगढ़ स्थित रेलवे रोड पर वेस्ट जुआं ड्रेन के पास काम मिलने के इंतजार में बैठे श्रमिक। -निस

बहादुरगढ़, 5 अक्तूबर (निस)
शहर के रेलवे रोड के वेस्ट जुआं ड्रेन पर काम की बाट जो रहे मजदूरों को किसी प्रत्याशी के चयन की चिंता नहीं थी, अगर चिंता थी तो वह थी अपने पेट की भूख की। वेस्ट जुआं ड्रेन पर शनिवार को सैकड़ों की संख्या में मजदूर काम की इंतजार में बैठे रहे।
मजदूरों ने बातचीत में कहा कि उन्हें अपने पेट की चिंता है। कुछ काम करेंगे तो खाएंगे। उन्हें तो काम करके ही अपना पेट भरना पड़ता है। फैक्ट्ररियों में काम बंद होने के कारण उनको आज काम नहीं मिल सका है जिसके कारण अधिकांश मजदूरों में मायूसी छाई हुई है। मंडी में भी आज काम नहीं है। इस प्रकार से सैकड़ों की संख्या में मजदूर काम की तलाश में सड़क से गुजरने वाले लोगों का मुंह ताकते रहे। कई मजदूरों का कहना था कि उन्होंने पिछले कई चुनावों में भी वोट नहीं डाले हैं क्योंकि आज तक किसी भी सरकार ने उनके लिए कुछ विशेष नहीं किया है। प्रवासी मजदूरों ने कहा कि उन्हें वोट के बारे में बहुत कुछ नहीं पता है। उन्हें तो केवल दूसरे प्रदेश में आने के बाद अपनी रोजी रोटी की चिंता सताती है। महंगाई के इस जमाने में कमाते-कमाते गुजारा नहीं चलता। तब बगैर काम किए कैसे गुजारा चलेगा।

Advertisement

Advertisement