मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

घड़ी की सूई और चढ़ते पारे के साथ बढ़ा मतदान, धूप में भी मतदान बरकरार

11:23 AM May 25, 2024 IST
Advertisement

ललित शर्मा/हमारे प्रतिनिधि

कैथल, 25 मई :

Advertisement

कैथल जिले के लोगों में अपना अपना नेता चुनने के लिए भारी उत्साह है। आईटीआई बूथ पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता लाइनों में लग गए। जैसे जैसे घड़ी की सुई और पारा चढ़ता गया तो मतदान भी बढ़ता गया। दोपहर सवा 11 बजे तक धूप में भी मतदान बरकरार रहा। लोकतंत्र के यज्ञ में मतदान की आहुति डालने और अपने अपने नेताओं को जिताने के लिए लोग कतार में लगे हुए हैं। कैथल जिले की चारों विधानसभाओं में 11 बजे तक तक 13.5 प्रतिशत मतदान हो चुका है। उपायुञ्चत एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत पंवार नानकपुरी, आईटीआई, आरकेएसडी कॉलजे,स्कूल, आईजी कॉलेज सहित जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। सभी ड्यूटी मजिस्ट्रैटों ने भी मोर्चा संभाला हुआ है। उधर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत पंवार जिला में चल रहे चुनाव की मतदान प्रक्रिया को कंट्रौल रूप से मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है।

 

Advertisement
Advertisement