For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Voting in Jakhal : प्यार की झप्पी और सोने की चूड़ी गायब... भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महिलाओं ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

06:07 PM Mar 02, 2025 IST
voting in jakhal   प्यार की झप्पी और सोने की चूड़ी गायब    भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महिलाओं ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित महिला की तस्वीर
Advertisement

मदन लाल गर्ग/फतेहाबाद, 2मार्च (हप्र)

Advertisement

Voting in Jakhal : जाखल में मतदान के चलते भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार सवार दो महिलाएं एक बुजुर्ग महिला की चूड़ी ले उड़ी। कार को एक पुरुष चला रहा था, जबकि उसमें दो महिलाएं सवार थी।

पीड़ित महिला ने बताया कि मतदान के बाद वह अपने पोते के साथ बाइक पर डॉक्टर के पास दवाई लेने जा रही थी कि रास्ते में कार सवार दो महिलाओं ने बात करने के बहाने रुकवाया।

Advertisement

जब वह बाइक से उतरकर कार की पिछली सीट पर बैठी महिला के पास बात करने के लिए गई तो उसने उसे प्यार से झफ्फी डाल ली और उसकी कलाई से सोने की चूड़ी उतारकर भाग गई। चूड़ी करीब 15ग्राम की थी।

बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement