For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

घर से मतदान : पहले दिन 1,480 से अधिक ने डाले वोट

07:30 AM May 18, 2024 IST
घर से मतदान   पहले दिन 1 480 से अधिक ने डाले वोट
वोट के लिए जागरूकता... वाराणसी में शुक्रवार को वोटिंग जागरूकता के लिए दिव्यांगों ने निकाला मार्च। - प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 17 मई (एजेंसी)
राजधानी में बृहस्पतिवार को घर से मतदान के पहले दिन सभी सात लोकसभा क्षेत्र में 1,480 से अधिक दिव्यांग और वृद्धजनों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली। घर से वोट देने की सुविधा दिव्यांगजनों और 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दी जा रही है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने कहा कि 16 मई से शुरू हुई यह सुविधा 24 मई तक उपलब्ध रहेगी। आगामी 25 मई को दिल्ली में मतदान होगा। पश्चिम दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक लोगों ने घर से मतदान किया जहां 338 बुजुर्ग मतदाताओं सहित 406 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया, जबकि पूर्वोत्तर दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में किसी ने इस सुविधा का लाभ नहीं उठाया।
कारोबारी पर हमले में कांग्रेस उम्मीदवार गिरफ्तार
बेरहामपुर : ओडिशा के गंजाम जिले की दिगपहांडी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार साका सुजीत कुमार को एक बिल्डर पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि यह घटना व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता का नतीजा थी जो बुधवार को बेरहामपुर पुलिस थाने के पास हुई और कुमार को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अधीक्षक सार्थक सारंगी ने कहा कि हमले में सिहाला के सुधांशु संग्राम पाढ़ी नामक एक बिल्डर सहित तीन लोग घायल हो गए।
मोदी की रैली में दो हजार पुलिस कर्मी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शनिवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में होने वाली चुनावी रैली के मद्देनजर स्थानीय पुलिस ने आयोजन स्थल और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है और जनसभा के दिन दो हजार पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उत्तर पूर्वी जिले का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रधानमंत्री की यह रैली बाद दोपहर चार बजे होगी।
भाजपा उम्मीदवार गंगोपाध्याय को नोटिस
नयी दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ उनकी ‘अनुचित, विवेकहीन और अशोभनीय’ टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया। हल्दिया में 15 मई को आयोजित एक सभा को संबोधित करते समय बनर्जी के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए गंगोपाध्याय के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गंगोपाध्याय को पश्चिम बंगाल की तमलुक सीट से मैदान में उतारा है, जहां 25 मई को मतदान होगा। आयोग ने 20 मई को शाम पांच बजे तक नोटिस पर जवाब मांगा है।

Advertisement

एनजीओ की याचिका पर चुनाव आयोग से जवाब तलब
नयी दिल्ली, 17 मई (एजेंसी)
सुप्रीम कोर्ट ने एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की उस याचिका पर शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से एक हफ्ते के अंदर जवाब मांगा, जिसमें लोकसभा चुनाव के प्रत्येक चरण का मतदान संपन्न होने के 48 घंटे के अंदर मतदान केंद्रवार मत प्रतिशत के आंकड़े आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ इस मुद्दे पर गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की याचिका पर सुनवाई के लिए शाम साढ़े छह बजे बैठी।
सीजेआई ने कहा कि निर्वाचन आयोग को याचिका पर जवाब देने के लिए कुछ उचित समय दिया जाना चाहिए और इसे सात चरण के लोकसभा चुनाव के छठे चरण से एक दिन पहले 24 मई को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान एक उचित पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया। इससे पहले दिन में, वकील प्रशांत भूषण ने एनजीओ की ओर से मामले का उल्लेख किया और याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement