पंजाब में गांवों की सरकार के लिए वोटिंग आज
रुचिका एम खन्ना/ ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 14 अक्तूबर
पंजाब में मंगलवार को होने वाले पंचायत चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबला है। मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल समर्थित 1.06 लाख उम्मीदवार मैदान में हैं। शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा की पहुंच अभी भी सीमित है, ऐसे में 13237 पंचायतों के चुनाव में तुलनात्मक रूप से पार्टी समर्थित कम उम्मीदवार ही किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि, भाजपा के पंजाब मीडिया प्रमुख विनीत जोशी ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी द्वारा समर्थित उम्मीदवारों की संख्या पिछले पंचायत चुनावों की तुलना में बहुत अधिक है, जब उन्होंने शिअद के साथ गठबंधन किया था।
पंचायत चुनावों के बाद चार विधानसभा क्षेत्रों- डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, बरनाला, गिद्दड़बाहा में उपचुनाव होने हैं। इसलिए सभी दल अपने समर्थकों को जीत दिलाने के लिए सब कुछ झोंक रहे हैं।
मंगलवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू हो जाएगी और देर शाम तक नतीजे मिलने शुरू हो जाएंगे। राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने बताया कि सभी तैयारियां कर ली गई हैं। कानून व्यवस्था के लिए उपायुक्तों को सख्त निर्देश दिये गये हैं। 1001 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
हाईकोर्ट ने 700 याचिकाएं की खारिज : पंजाब के पंचायत चुनावों से जुड़ीं करीब 700 याचिकाएं हाईकोर्ट ने सोमवार को रद्द कर दीं। इसके अलावा 205 पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया पर लगी रोक भी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हटा दी है।