For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

झारखंड में पहले चरण के लिये वोट आज

05:35 AM Nov 13, 2024 IST
झारखंड में पहले चरण के लिये वोट आज
पलामू में मंगलवार को नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम लेकर विशेष विमान से जाते मतदानकर्मी। झारखंड में बुधवार को पहले चरण का मतदान है। फोटो : एएनआई
Advertisement

कांग्रेस ने किया जाति सर्वेक्षण, मुफ्त बिजली का वादा
रांची (एजेंसी) : कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें 250 यूनिट मुफ्त बिजली, जाति आधारित गणना कराने और एक साल के भीतर सभी रिक्त सरकारी पदों को भरने का वादा किया गया है। कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने घोषणापत्र जारी किया। इसमें 1932 की खतियान आधारित अधिवास नीति और आदिवासियों की सरना धार्मिक संहिता के कार्यान्वयन सहित सात वादों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यह घोषणापत्र राज्य की कुल 81 सीट में से 43 सीट के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान से एक दिन पहले जारी किया गया। तिर्की ने कहा, ‘घोषणापत्र में गरीबों को 250 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है, जबकि अभी यह 200 यूनिट है। हम एक साल में सभी खाली सरकारी पदों को भर देंगे।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement