एचएसजीपीसी चुनाव के लिए मतदान 19 को
नारनौल, 15 जनवरी (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के चुनाव को लेकर आज उपायुक्त डा. विवेक भारती ने लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर पोलिंग पार्टियों की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया को भी पूरा किया गया।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव 19 जनवरी को सुबह 8 से 5 बजे तक होंगे। यह चुनाव ईवीएम के माध्यम से होंगे। जिला महेंद्रगढ़ के मतदाता गुरु गोविंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरु नानकपुरा नारनौल में 19 जनवरी को मतदान करेंगे। जिला में अभी तक 1238 मतदाता हैं तथा तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान के लिए 17 जनवरी को पोलिंग पार्टीयों को लघु सचिवालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं 18 जनवरी को पोलिंग पार्टीयों को लघु सचिवालय से मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जाएगा।
मतदाता सूची में आज तक दर्ज होंगे नाम : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए अब 16 जनवरी तक मौका दिया गया है। पात्र नागरिक अब 16 जनवरी तक मतदाता सूची के लिए अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मतदाता सूची जिला महेंद्रगढ़ की ऑफिशल वेबसाइट पर भी डाली गई है कोई भी नागरिक इस सूची को देख सकता है।