मतदान जागरूकता रैली निकाली
बाबैन, 20 मई (निस)
भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने संबोधित करते हुए कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करना है ताकि एक योग्य और सशक्त सरकार का निर्माण किया जा सके। लोगों को चाहिए कि वह अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। मत हमारे लिए एक सशक्त शस्त्र के समान है, जिसका प्रयोग यदि हम सोच-समझ कर करते हैं तो हम लोकतंत्र को सफल बना सकते हैं। सुनीता खन्ना ने मतदान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्कूल के बच्चों ने और शिक्षकों ने रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चे हमारा वोट हमारी ताकत, छोड़ो अपना सारा काम, सबसे पहले करो मतदान के नारे लगाते हुए बिंट गांव में पहुंचे है, जहां वहां के सरपंच जसबीर पूनिया और दिनेश शर्मा ने रैली की अगुवाई की।