मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोहतक में पांच लेयर की सुरक्षा में गिने जाएंगे वोट

07:40 AM Oct 08, 2024 IST
रोहतक में मतगणना केंद्रों का दौरा करते उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक। -निस

रोहतक, 7 अक्तूबर (निस)
उपायुक्त अजय कुमार व पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने सोमवार को मतगणना स्थलों का दौरा कर सुरक्षा व कानून व्यवस्था का जायजा लिया है। विधानसभा चुनाव के मतों की मंगलवार को गणना होनी है। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक  ने मतदान केंद्रों के आसपास
लगने वाले नाकों का भी दौरा किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है।
पुलिस अधीक्षक ने मतगणना के दौरान ड्यूटी पर तैनात किए गए सभी अधिकारियों को ड्यूटी के बारे में संबोधित किया। सभी को उनकी ड्यूटी बारे विस्तार से अवगत कराया गया। पुलिस कर्मियों ने रिहर्सल की। मतगणना के लिए रोहतक पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा प्लान तैयार कर पांच लेयर की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। जिला पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल व एचएपी के जवान तैनात रहेगे। मतगणना केंद्रों व चारों तरफ की सुरक्षा के लिये 6 राजपत्रित अधिकारी, 20 निरीक्षक रैंक के अधिकारी व अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहेंगे। मतगणना भवन व आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। मतगणना भवन के अंदर प्रवेश करने वाले अधिकृत व्यक्ति को उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 163 बीएनएस के तहत जारी किए गए आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी व चुनाव आयोग द्वारा जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों की मतों की गणना के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं। जाट शिक्षण संस्थान के अंदर स्थित सभी मतगणना केंद्रों, कैंपस के अंदर व बाहर सुरक्षा व कानून व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। केंद्रीय शस्त्र पुलिस बल व हरियाणा पुलिस के जवान मुस्तैदी से तैनात रहेंगे। प्रत्येक अधिकृत व्यक्ति को पांच स्तरीय सुरक्षा जांच से होकर गुजरना होगा।

Advertisement

Advertisement