मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मतदान केंद्रों पर बनाये ‘सेल्फी प्वाइंटों’ पर मतदाताओं ने ली सेल्फी

10:29 AM May 26, 2024 IST
पानीपत जिला के मतदान केंद्र पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेते मतदाता। -हप्र

पानीपत, 25 मई (हप्र)
पानीपत जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 449 स्थानों पर बनाये गये 876 मतदान केंद्रों पर शनिवार को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शांतिपूर्वक मतदान हुआ है।
हालांकि गर्मी के चलते मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत कम रहा, पर धीरे-धीरे बढ़ता चला गया। पानीपत ग्रामीण हलके के सेक्टर-6 स्थित एसडी इंटरनेशनल स्कूल में बनाये गये 112 नंबर मतदान केंद्र की ईवीएम में शनिवार को सुबह मॉक पोल तो हो गया, लेकिन वह 7 बजे वोटिंग के दौरान नहीं चल पाई और फिर करीब एक घंटे बाद उस बूथ पर मतदान शुरू हो सका। पानीपत जिला में सबसे ज्यादा इसराना हलका व सबसे कम समालखा हलके में मतदान हुआ है। जिला के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंटों पर मतदाता अपनी सेल्फी लेते रहे।
वहीं उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया और एसपी अजीत सिंह शेखावत ने संयुक्त रूप से गांव सिवाह, डाहर, नौल्था, बलाना, पलड़ी, समालखा सहित एसडी कॉलेज व मॉडल टाउन क्षेत्र के गुरु रामदास सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाल विकास स्कूल, डॉ. एमकेके स्कूल में पोलिंग स्टेशनों पर पहुंचकर जायजा लिया गया।

Advertisement

Advertisement