मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोहना के मतदाता इस बार कांग्रेस को वोट देकर अपना विधायक चुने : रोहतास खटाना

11:20 AM Sep 21, 2024 IST
सोहना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी रोहतास खटाना लोगों को संबोधित करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 20 सितंबर (हप्र)
सोहना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रोहतास खटाना ने मतदाताओं से अपील की है कि वह कांग्रेस को वोट देकर अपना विधायक चुने। कांग्रेस ने पहली बार ऐसा उम्मीदवार उतारा है जो सोहना विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला है। खटाना आज अपना चुनाव प्रचार कर रहे थे। उन्होंने आज कई गांव में दौरा किया और मतदाताओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के समाधान का वादा किया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सोहना में एक बहुत बड़ी पंचायत हुई थी जहां यह मांग की गई थी कि पिछले 40 - 45 साल से बाहर का उम्मीदवार चुनाव जीत कर चला जाता था। इस बार जो भी राजनीतिक पार्टी इलाके के नेता को टिकट देगी हम उसका साथ देंगे। कांग्रेस ने उनकी आवाज सुनी है और उन्हें रोहतास खटाना को कांग्रेस का टिकट दिया है। पहली बार राष्ट्रीय पार्टी ने इलाके के नेता को टिकट दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी रोहतास खटाना ने कहा कि मेरे बारे में सभी जानते हैं कि मैं पंचायती आदमी हूं जाति पाति धर्म का भेद नहीं करता। सभी धर्म हमारे लिए प्रिय हैं। यह विधानसभा क्षेत्र ऐसा है जहां सभी तरह के लोग हैं और मिलजुल कर रहे हैं। विकास करें इसके लिए कांग्रेस को वोट दें। अन्य राजनीतिक दलों का कोई भरोसा नहीं है। वह अपने लालच के लिए सारे हथकंडे अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कपड़ों की तरह उम्मीदवार बदलता है ताकि पिछले उम्मीदवार की शिकायत इस बार नहीं की जा सके। जिन्होंने पिछले 5 साल में कोई काम नहीं किया और अपना कार्य करके निकल गए। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए हिंदू मुस्लिम कर वोट प्राप्त करना सबसे बड़ा अपराध है। लोकतंत्र की हत्या है वही जनता के हित में नहीं है। एक राजनीतिक दल अपने लाभ के लिए ऐसा करता है। इस बार बाहरी उम्मीदवारों को सबक सिखाने का वक्त है।

Advertisement

Advertisement