वोटर जागरूकता कैंप लगाया
07:11 AM Mar 09, 2025 IST
Advertisement
मनीमाजरा (हप्र)
Advertisement
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीसीएस अधिकारी नीतिश सिंगला द्वारा मौलीजांगरा में वोटर जागरूकता कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान चुनाव सुपरवाइजर और बीएलओ मौजूद रहे, जिन्होंने महिलाओं को नए वोटर कार्ड बनाने और सुधार प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि फॉर्म नंबर 7 के माध्यम से वोटर डिलीट या शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है, जबकि फॉर्म नंबर 8 का उपयोग वोटर कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार या फोटो बदलवाने के लिए किया जा सकता है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना और उन्हें अपने मताधिकार के प्रति जागरूक बनाना था।
Advertisement
Advertisement