भय-भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए इनेलो के पक्ष में करें मतदान : सुनील तेवतिया
पलवल, 5 मई (हप्र)
इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने लोगों का आह्वान किया है कि भय और भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने के लिए इस बार इनेलो के पक्ष में मतदान करें क्योंकि इनेलो ही सही मायनों में हर वर्ग के हितों की पार्टी है। विधायक अभय सिंह चौटाला ने हमेशा जनहित को प्राथमिक्ता देकर सड़क से लेकर विधानसभा तक आवाज बुलंद की है।
इनेलो प्रत्याशी तेवतिया रविवार को रहराना, टीकरी ब्राह्मण, भमरौला, कलसाडा, गहलब, कोंडल, हथीन, रूपडाका, उटावड, कोट, आलीमेव, नांगल जाट, बहीन व मानपुर में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके उनका ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने कहा कि भाजपा के कुशासन से तंग आकर आज फिर से प्रदेश के लोग चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के शासन को याद कर रहे हैं। क्योंकि पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल और पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की सरकारों में प्रदेश की जनता के हित में लिए गए फैसलों आज भी सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग भाजपा शासन से दुखी व परेशान हैं। उन्होंने उपस्थितजनों से चुनाव के प्रचार व प्रसार में जुट जाएं और गावों में अपने-अपने बूथों को मजबूत करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि अगर आपका वोट रूपी विश्वास मुझे मिला तो इनेलो सरकार बनने पर प्रापर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र जैसे सभी पोर्टलों का तुरन्त बंद किया जाएगए और फिर से हरियाणा में वहीं पुराना इनेलो का राज देखने को मिलेगा। इस मौके पर इनेलो के प्रदेश महासचिव महेन्द्र चौहान, फरीदाबाद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तेवतिया, पलवल जिलाध्यक्ष अजीत बॉबी, महावीर चौहान, तैय्यब हुसैन भीमसिका, रानी रावत, उदयवीर सहरावत, अजय चौधरी आदि मौजूद थे।