मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व महंगाई से निजात पाने को करें कांग्रेस के पक्ष में मतदान : महेन्द्र प्रताप

10:06 AM May 23, 2024 IST
कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप सिंह का तिगांव विधानसभा क्षेत्र की 84 पाल में बड़ी माला पहनाकर स्वागत करते कार्यकर्ता। साथ हैं पूर्व विधायक ललित नागर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेपी नागर व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 22 मई (हप्र)
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह को बुधवार को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब तिगांव विधानसभा क्षेत्र की 84 पाल व खादर में लोगों ने एकजुट होकर चुनावी सभाओं में अपने खुले समर्थन का ऐलान कर दिया। 84 पाल के बड़े गांव नीमका, मुजेड़ी, मिर्जापुर, घरोंडा, चांदपुर-इस्माईलपुर, अरूआ फैजपुर, कौराली, बदरौला प्रह‍्लादपुर में आयोजित चुनावी सभाओं में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों के बीच उन्हें सभास्थल तक एक विशाल काफिले के साथ लाया गया। रास्ते में दोनों तरफ से उनपर पुष्प वर्षा की गई। मंच पर इलाके की ओर से पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह को सम्मान रूपी पगड़ी बांधकर उन्हें विश्वास दिलाया कि तिगांव क्षेत्र से लोकसभा में सबसे अधिक मतों के अंतर से विजयी बनाएंगे। सभाओं में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर व कांग्रेस के कद‍्दावर नेता जेपी नागर, रणबीर चंदीला, एडवोकेट जगत नागर, बीरपाल चंदीला, वेद यादव, बेगराज महाशय, रामसिंह नेताजी व ठाकुर राजाराम आदि भी मुख्यरूप से मौजूद रहे। इसके उपरांत ओल्ड फरीदाबाद में आयोजित रोड शो में बाजार के व्यापारियों ने कहीं फूलमालाओं से, तो कहीं मिठाई खिलाकर व पगड़ी बांधकर उन्हें अपना समर्थन दिया।
सभाओं में पूर्व मंत्री चौधरी महेन्द्र प्रताप ने कहा,‘आप मेरे हो और मैं आपका, आपने हमेशा से ही मेरा साथ देकर मान बढ़ाया है। आज लोकसभा की इस न्याय और अन्याय की लड़ाई में भी इस 84 क्षेत्र की जनता ने भारी तादाद में एकत्र हो अपने खुले समर्थन का ऐलान कर जो मुझ पर विश्वास कायम किया है। मैं भी आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके आशीर्वाद से सांसद बनते ही यहां विकास और भाईचारा ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी और मैं कभी भी अपनी चादर पर आंच नहीं आने दूंगा। क्योंकि पिछले दस साल में यहां के लोगों को सिर्फ भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व महंगाई के अलावा कुछ नहीं मिला है। भाजपा केवल नफरत और भाई को भाई से लड़ाकर फूट डालो और राज करो की नीति पर कार्य किया है। किसान, व्यापारी, कर्मचारी, महिला, युवा, कमेरे व कामगार तथा हर वर्ग अपने-आपको ठगा सा महसूस कर रहा है।’
इस मौके पर तिगांव के पूर्व विधायक ललित नागर व वरिष्ठ नेता जेपी नागर ने भी लोगों से अपील की कि भाजपा के पिछले 10 सालों में की गई लूट और भ्रष्टाचार का अपनी वोट की चोट से जवाब देने का अब समय आ गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस ने बेदाग छवि के ईमानदार नेता महेन्द्र प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाकर भेजा वहीं दूसरी तरफ भाजपा के उम्मीदवार का भ्रष्टाचारी रूप सबके सामने है। उन्होंने कहा कि इसलिए सब एक हो जाओ और कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर भ्रष्टाचारी और जुमलेबाजों को भगाओ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement