भाजपा के इशारे पर टिकट बांट रही वोट काटू पार्टियां : हुड्डा
अनिल शर्मा/निस
रोहतक, 11 सितंबर
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है, जिसमें कांग्रेस बड़े बहुमत से जीत हासिल करेगी। अपनी हार सामने देख बीजेपी बड़ी तादाद में वोट काटू उम्मीदवारों और पार्टियों को चुनाव में उतार रही है। तमाम वोट काटू पार्टियां बीजेपी के इशारे पर ही टिकट दे रही हैं। इसलिए हरियाणा की जनता को इन वोट काटुओं से सावधान रहना होगा। इनको दिया गया हरेक वोट बीजेपी के ही खाते में जाएगा। बुधवार को पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बतौर कांग्रेस उम्मीदवार बुधवार को गढ़ी सांपला किलोई से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पूर्व सीएम ने जनता से पूरे हरियाणा में कैंपेन चलाने की इजाजत भी मांगी तो हजारों लोगों ने हाथ उठाकर उनके प्रस्ताव को पास किया।
लोगों ने कहा कि आप बाकी हरियाणा संभालें, गढ़ी सांपला किलोई की जनता आपका चुनाव खुद लड़ेगी। प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से इस हलके में कांग्रेस की जीत होगी। हुड्डा ने कहा कि अब पिछली बार कांग्रेस की वोट काटने के लिए भाजपा ने जेजेपी को चुनाव में उतारा था। जेजेपी ने 10 सीट जीतकर जनता के साथ विश्वासघात किया। इस बार भी जेजेपी और इनेलो जैसे तमाम दल बीजेपी के हाथों में खेल रहे हैं। उनका मकसद सिर्फ कांग्रेस की वोट बांटकर बीजेपी को लाभ पहुंचाना है। इसलिए समय रहते हमें इनकी हकीकत को समझना होगा और पूरे हरियाणा को समझाना होगा। इस दौरान आरएसएस के प्रांत संयोजक सत्यवान सत्ते, ब्लॉक समिति चेयरमैन सांपला टीनू खत्री, उपप्रधान सुनील, ब्लॉक समिति चेयरमैन रोहतक सुनील भालू, गढ़ी सांपला से नाहना सरपंच, सांपला अनाज मंडी प्रधान संदीप मक्कड़, रूडकी से पूर्व सरपंच सूर्यप्रकाश हुड्डा, गौड संस्था के पूर्व अध्यक्ष आजाद अत्री समेत सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन की। इस अवसर पर सोनीपत सांसद सांसद पंडित सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक डॉ रघुबीर काद्यान, पूर्व विधायक संत कुमार, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, प्रो विरेंद्र आदि मौजूद रहे।