For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विद्यालय दनौदा में स्वयंसेवकों ने निकाली जागरूकता रैली

08:06 AM Jan 04, 2024 IST
विद्यालय दनौदा में स्वयंसेवकों ने निकाली जागरूकता रैली
नरवाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दनौदा में स्वयंसेवक जागरूकता रैली निकालते हुए। -निस
Advertisement

नरवाना, 3 जनवरी (निस)
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दनौदा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैम्प के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने कार्यकारी प्राचार्य शमशेर नैन के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली। बच्चों ने जागरूकता रैली के माध्यम से स्वच्छता, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ व समाज में फैल रही नशे जैसी बुराइयों के बारे में गांववासियों को संदेश दिया। विद्यालय प्रभारी शमशेर नैन ने भारत की प्रथम शिक्षिका के जन्म दिवस पर माता सावित्री बाई फुले के जीवन परिचय के बारे में बताया। प्रोग्राम अधिकारी सन्तोष देवी प्रवक्ता संस्कृत ने कैम्प में भाग लेने वाली छात्राओं को गुड टच-बैड टच, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ व आत्मरक्षा के बारे में विस्तार से बताया। रितु प्रवक्ता केमिस्ट्री ने बच्चों को डिजिटल इंडिया व पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर ईश्वर शर्मा, संजीव कुमार व अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement