मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वयंसेवकों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ

07:33 AM Jan 02, 2025 IST
कैथल के चंदलाना में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते अतिथि। -हप्र

कैथल, 1 जनवरी (हप्र)
बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय कौल की राष्ट्रीय सेवा योजना (इकाई) द्वारा गांव चन्दलाना में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया रानी की देखरेख में किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. आशिमा गक्खड़ प्राचार्य दयाल सिंह कॉलेज करनाल द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया रानी ने सभी का स्वागत किया।
प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने सभी स्वयंसेवकों को कहा कि हमें संकल्प लेना है कि हम सभी स्वयं अच्छा नागरिक बनकर समाज व देश की सेवा करेंगे व समाज में व्याप्त विभिन्न विकृतियों के प्रति जागरूक अभियान चलाकर अच्छे स्वयंसेवक होने का परिचय देंगे। प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है, जो छात्रों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है और उन्हें देश के विकास में योगदान देने का अवसर प्रदान करता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से हम अपने छात्रों को न केवल शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करते हैं।
डॉ. आशिमा गक्खड़ ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। डा. ऋषिपाल ने मुख्य अतिथि डॉ. आशिमा एवं सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। शिविर के प्रथम सत्र का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा ध्यान एवं प्रार्थना करके किया। इस अवसर पर जागरूकता अभियान के रूप में पर्यावरण संरक्षण पर शपथ दिलाई गई कि सभी नागरिकों का यह नैतिक कर्तव्य और दायित्व है कि प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण हेतु यथासंभव प्रयास करें। द्वितीय सत्र में डॉ. मीनाक्षी द्वारा सोशल मीडिया के लाभ और हानि विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डाॅ. अनीता नैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Advertisement

Advertisement