For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘स्वयंसेवकों ने सीखे आपातकाल से निपटने के गुर’

07:52 AM Mar 15, 2024 IST
‘स्वयंसेवकों ने सीखे आपातकाल से निपटने के गुर’
जुलाना में बृहस्पतिवार को जागरूकता रैली में शामिल स्वयंसेवक। -हप्र
Advertisement

जींद(जुलाना) (हप्र)

जुलाना के राजकीय महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दौरान बृहस्पतिवार को तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने आपातकाल की स्थिति से निपटने के गुर सिखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस इंचार्ज नीरज धानिया और संजय ने की। शिविर में फायर स्टेशन ऑफिसर देवी प्रसन्न ने स्वयंसेवकों को आपातकालीन स्थिति में से निपटने के बार में जानकारी दी। अग्निशमन कर्मी राजेश और रामभगत ने भी स्वयंसेवकों को फायर स्टेशन में रोजगार के विषय में अवगत करवाया। उसके पश्चात स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली,ताकि चुनावों के समय अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सके। दोपहर बाद पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अजय बी.ए फाइनल प्रथम, तन्नू बी.ए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय और निक्की बी.ए फाइनल व अनुष्का बी.ए फाइनल तृतीय स्थान पर रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×