मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वैच्छिक रक्तदान एकजुटता का कार्य : ज्ञानचंद

07:00 AM Oct 09, 2023 IST
रविवार को अग्रवाल भवन सेक्टर-16 पंचकूला में रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगा कर उनका हौसला बढ़ाते स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता। -हप्र

पंचकूला, 8 अक्तूबर (हप्र)
6 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक मनाई जा रही महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को अग्रवाल भवन सेक्टर 16 में आयोजित रक्तदान शिविर में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और रक्तदाताओं को बैज लगा कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। ज्ञानचंद गुप्ता ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उनके द्वारा दान की गई रक्त की एक बूंद भी किसी के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकती है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान एकजुटता का कार्य है, जो किसी भी धर्म, जाति और सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठकर मानवता के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा देता है। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी का अनुभव हो रहा है कि महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमित जिंदल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में 9, 11, 12 अक्तूबर को अग्रवाल भवन में मेडिकल कैंप लगाया जाएगा, जिसमें डॉक्टरों द्वारा लोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी। डॉक्टरों द्वारा लिखे गए टेस्ट भी निशुल्क होंगे। 10 अक्तूबर को सायं 4 बजे पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में कार रैली निकाली जाएगी। 12 अक्तूबर को महिला एवं बच्चों की रंगोली, मेहंदी एवं ड्राइंग प्रतियोगित होगी। 13 अक्तूबर को विशाल शोभायात्रा का आयोजन होगा, जो शाम 4 बजे शुरू होगी। रक्तदान शिविर में सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला, जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़, पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट और चंडीमंदिर कैंट के डॉक्टरों की टीम द्वारा कुल 641 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, प्रेम गोयल, रोशन लाल अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, ब्रृजलाल गर्ग, तेजपाल गुप्ता, कुसुम गुप्ता, नितिन अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, मुकेश सिंगला, सुनीता गोयल, रूपाली जैन, सौरव गर्ग, भगवान दास मित्तल, अशोक जिंदल, विजय कुमार अग्रवाल, विजय गर्ग, अशोक जिंदल, प्रदीप गर्ग, नितिन अग्रवाल, राकेश गोयल, सुरिंदर गोयल, युवराज कौशिक, प्रमोद वत्स, हरबंस सिंगला, मुकेश सिंगला, धर्मपाल सिंगला, आशीष मित्तल, सुरिंदर सिंगला, भगवान दास मित्तल, सुभाष जगनानी,‌ राकेश गोयल, दीपक गोयल, मोहित सिंगला, मुकेश अग्रवाल, सौरभ, अशाेक जिंदल, नीतिन अग्रवाल, सुरेन्द्र गोयल, सुनीता गाेयल, रूपाली जैन, गार्गी जिंदल, सौरव गर्ग, लक्की गोयल, पुनित, अजय जैन उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement