Zelensky ने कहा- रूस के साथ शांति वार्ता के लिए यूक्रेन अपना प्रतिनिधिमंडल भेजेगा अंकारा
10:42 PM May 15, 2025 IST
Advertisement
अंकारा, 15 मई (भाषा)
Volodymyr Zelensky : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह रूसी प्रतिनिधिमंडल के साथ शांति वार्ता के लिए रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव के नेतृत्व में एक टीम तुर्किये के शहर इस्तांबुल भेजेंगे।
Advertisement
जेलेंस्की ने तुर्किये की राजधानी अंकारा में कहा कि रूसी प्रतिनिधिमंडल में ‘‘कोई भी ऐसा व्यक्ति शामिल नहीं है जो वास्तव में निर्णय लेता हो।''अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह दिखाने के लिए कि यूक्रेन 3 साल पुराने युद्ध को समाप्त करना चाहता है।
वह बैठक के लिए अपने अधिकारियों को अंकारा से इस्तांबुल भेजने को तैयार हुए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका उद्देश्य ''युद्ध को समाप्त करने की दिशा में कम से कम पहला कदम उठाने का प्रयास करना है - अर्थात, युद्ध विराम।''
Advertisement
Advertisement