मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Volcanic Eruption इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट से तबाही: कई मकान खाक, नौ की मौत

09:44 AM Nov 04, 2024 IST
फाइल फोटो

मौमेरे (इंडोनेशिया), 4 नवंबर (एपी)
Volcanic Eruption इंडोनेशिया के फ्लोरेस द्वीप पर माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी के विस्फोट ने इलाके में तबाही मचाई है। इस हादसे में अब तक कम से कम नौ लोगों की मौत हो चुकी है। इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

प्राधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह से ज्वालामुखी में लगातार विस्फोट हो रहे हैं, जिसके बाद सोमवार को खतरे का स्तर और संभावित जोखिम क्षेत्र का आकार बढ़ा दिया गया है। देश की ज्वालामुखी विज्ञान एजेंसी ने चेतावनी की स्थिति को उच्चतम स्तर पर रखते हुए निषिद्ध क्षेत्र का दायरा आधी रात के बाद बढ़ाकर सात किलोमीटर कर दिया है।

Advertisement

Volcanic Eruption माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी के एक अधिकारी फिरमान योसेफ के अनुसार, सोमवार की रात एक तेज विस्फोट हुआ, जिससे 2,000 मीटर तक राख हवा में फैल गई। गर्म राख ने आसपास के एक गांव को चपेट में ले लिया, जिससे कई मकान जलकर खाक हो गए। इसमें कैथोलिक नन के एक कॉन्वेंट सहित कई घर शामिल हैं, और कम से कम नौ लोगों की जान चली गई है।

प्रशासन ने जनता को सतर्क रहने का आग्रह किया है और प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

Advertisement
Tags :
AshdeathDevastationDisaster managementFlores IslandIndonesiaMount LewotobiNatural DisasterVigilanceVolcanic Eruptionआपदाप्रबंधनइंडोनेशियाज्वालामुखीविस्फोटतबाहीप्राकृतिकआपदाफ्लोरेसद्वीपमाउंटलेवोटोबीमौतराखसतर्कता