मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भाजपा में प्रत्याशी को लेकर उठने लगे बगावत के सुर, पदाधिकारी आमने सामने

10:52 AM Aug 31, 2024 IST
फतेहाबाद में शुक्रवार को मीडिया से बात करते भाजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भवानी सिंह। -हप्र

मदन लाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 30अगस्त
विधानसभा चुनाव के लिये फतेहाबाद में अभी भाजपा के प्रत्याशी फाइनल नहीं हुए, लेकिन संभावित उम्मीदवारों के नाम मीडिया में आने के बाद पार्टी में बगावत के सुर उठने शुरु हो गए हैं। नतीजा यह है कि भाजपा के पदाधिकरी ही एक दूसरे के खिलाफ़ बयानबाजी पर उतर आए हैं। रतिया के विधायक, भाजपा के जिला अध्यक्ष के हस्ताक्षरयुक्त पत्र के बाद भाजपा नेता ने इसे पार्टी पर दबाव और ब्लैकमेल की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
फतेहाबाद में मीडिया के सामने पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भवानी सिंह ने रतिया के भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा और जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा के खिलाफ भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि उक्त तीनों को पार्टी टिकट दे तो ठीक नहीं तो बाहरी उम्मीदवार का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को बाहरी बताने वाले शायद यह भूल गए कि उन्होंने 2014 का चुनाव रतिया से लड़ा था और तब मात्र 450 मतों से हार गई थीं। उसके बाद 2019 के लोकसभा चुनावों में सिरसा से सांसद चुनी गई थीं। उन्होंने कहा कि पार्टी जिस नेता को भी टिकट देगी, वर्कर उसका साथ देंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओ को बहकाकर पत्र जारी कर पार्टी आलाकमान पर दबाव बनाने और ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब हैं कि रतिया से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल की टिकट की चर्चा के बाद बीते दिन विधायक लक्ष्मण नापा, जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा द्वारा वर्करों की मीटिंग ली गई और उसमें यह निर्णय पास किया गया कि बाहरी उम्मीदवार को टिकट दी गई तो उसका विरोध किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement