पंचकूला को पहाड़ी क्षेत्र घोषित करने की उठी आवाज : मोहन लाल
07:56 AM Feb 23, 2025 IST
बरवाला, 22 फरवरी (निस)
भारतीय किसान संघ का अखिल भारतीय राष्ट्रीय अधिवेशन गुजरात में आयोजित हुआ। अधिवेशन को लेकर भारतीय किसान संघ के खंड बरवाला के प्रधान मोहन लाल ने बताया कि इस अधिवेशन में पंचकूला को पहाड़ी क्षेत्र घोषित करने की राष्ट्रीय नेताओं ने भी आवाज उठाई है। मोहन लाल ने बताया कि उनकी टीम लगातार पंचकूला को पहाड़ी क्षेत्र घोषित करवाने के लिए बैठकें करके आवाज उठा रही है। उन्होंने कहा कि पंचकूला की भौगोलिक स्थिति ऐसी है, जिसमें पंचकूला जिला पहाड़ी क्षेत्र के लिए शर्तों को पूरा करता है। यदि पहाड़ी क्षेत्र घोषित हो गया तो नियमों में ढिलाई मिलेगी। मोहन लाल ने यह भी कहा कि हम इस मांग को पूरा होने तक हर प्लेटफार्म पर उठाते रहेंगे।
Advertisement
Advertisement