मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वोडाफोन आइडिया की 5G लॉन्च, टेलीकॉम बाजार में नई हलचल

10:38 AM Mar 19, 2025 IST
featuredImage featuredImage
Telecommunications towers

नयी दिल्ली, 19 मार्च (एजेंसी)
भारत में डिजिटल क्रांति को नई ऊंचाई देने के लिए वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने आखिरकार अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है। इस कदम से कंपनी को ग्राहकों की संख्या बढ़ाने और बाज़ार में अपनी स्थिति को फिर से मजबूत करने की उम्मीद है।

Advertisement

मुंबई से होगी शुरुआत, जल्द आएंगे अन्य शहर

वीआईएल ने बुधवार को मुंबई में अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत की। इसके बाद अप्रैल तक दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, पटना और मैसूर में भी इसका विस्तार किया जाएगा। अगले चरण में महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और चेन्नई में भी यह सेवा उपलब्ध होगी।

कंपनी ने 299 रुपये से शुरू होने वाले प्लान में असीमित 5G ऐड-ऑन ऑफर किया है। हालांकि, यह शुरुआती योजना कितने समय तक चलेगी, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है।

Advertisement

जियो और एयरटेल को मिलेगी चुनौती?

भारतीय दूरसंचार बाजार में पहले से ही रिलायंस जियो और एयरटेल का दबदबा है, जिनके पास क्रमशः 17 करोड़ और 12 करोड़ 5G ग्राहक हैं। वोडाफोन आइडिया ने इस चुनौती को स्वीकारते हुए अगले तीन वर्षों में 100 से अधिक शहरों में 5G सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई है। वीआईएल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) जगबीर सिंह ने बताया कि कंपनी की नई नेटवर्क प्रबंधन प्रणाली उपयोगकर्ताओं को बिना किसी बड़े व्यवधान के अपग्रेड का अनुभव प्रदान करेगी।

 

Advertisement
Tags :
299 Plan299 प्लान5G Launch5G लॉन्चAirtel 5GBroadband SpeedCompetitionConsumer BenefitsDigital RevolutionFast InternetHigh-Speed InternetIndian TelecomJio vs VILMobile NetworkNetwork CoverageNew PlanNew TechnologyTelecom MarketVodafone Ideaउपभोक्ता लाभएयरटेल 5Gजियो बनाम वीआईएलडिजिटल क्रांतितेज इंटरनेटदूरसंचार बाजारनई तकनीकनया प्लाननेटवर्क कवरेजप्रतिस्पर्धाब्रॉडबैंड स्पीडभारतीय टेलीकॉममोबाइल नेटवर्कवोडाफोन-आइडियाहाई-स्पीड इंटरनेट