For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vodafone Idea : वोडाफोन समूह से 2000 करोड़ रुपये जुटाएगी वोडाफोन आइडिया

07:32 PM Dec 05, 2024 IST
vodafone idea   वोडाफोन समूह से 2000 करोड़ रुपये जुटाएगी वोडाफोन आइडिया
Advertisement

नई दिल्ली, 5 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने वीरवार को कहा कि उसका निदेशक मंडल वोडाफोन समूह से संबंधित संस्थाओं से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

वोडाफोन समूह ने इंडस टावर्स में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा के बाद यह कदम उठाया है। इस बिक्री से मिली धनराशि से लगभग 856 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया जाएगा और बाकी का इस्तेमाल वोडाफोन आइडिया का बकाया चुकाने के लिए किया जाएगा।

Advertisement

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल की एक बैठक सोमवार, नौ दिसंबर 2024 को होने वाली है। इसमें अन्य बातों के साथ ही वोडाफोन समूह से संबंधित एक या अधिक संस्थाओं को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर और/या परिवर्तनीय प्रतिभूतियां जारी करके 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन की इंडस टावर्स में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी की कीमत लगभग 2,800 करोड़ रुपये है। वीआईएल में वोडाफोन समूह की 22.56 प्रतिशत, आदित्य बिड़ला समूह की 14.76 प्रतिशत और सरकार की 23.15 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement