For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

धार्मिक स्थलों की यात्रा से मिलती है नयी ऊर्जा : रघुबीर भारद्वाज

08:34 AM Apr 28, 2024 IST
धार्मिक स्थलों की यात्रा से मिलती है नयी ऊर्जा   रघुबीर भारद्वाज
अयोध्या में शनिवार को रामलला के दर्शनों के लिए बस को झंडी दिखाकर रवाना करते कांग्रेस नेता रघबीर भारद्वाज। -हप्र
Advertisement

जींद, 27 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रघुबीर भारद्वाज ने कहा कि धार्मिक स्थलों की यात्रा से निश्चित तौर पर व्यक्ति में नई ऊर्जा का संचार होता है। प्रत्येक व्यक्ति को तीन माह के दौरान भागदौड़ भरी जिंदगी में एनर्जी भरने के लिए निश्चित तौर पर धार्मिक यात्राएं करनी चाहिए।
भारद्वाज शनिवार को जींद की अग्रवाल धर्मशाला से अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने वाली बस को हरी झंडी दिखाते समय श्रद्धालुओं से रुबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति को न्याय के साथ चलना है और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़नी है, तो उसे धार्मिक आयोजनों में शिरकत कर एनर्जी लेनी होगी। प्रभु श्रीराम ने अन्याय और अहंकार करने वालों के खिलाफ शस्त्र उठाये थे। भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों का इसलिए साथ दिया था कि वे धर्म और न्याय के साथ चल रहे थे। जिस दिन लोग अन्याय के खिलाफ खुलकर बोलने लगेंगे, उस दिन अहंकारी किस्म की शक्तियां खुद-ब-खुद पीछे हट जाएंगी। इस मौके पर अग्रवाल धर्मशाला सभा के प्रधान राकेश सिंगला, सोमदत्त शास्त्री, डॉ. जितेंद्र, सतीश भारद्वाज, विनु, सुशीला चौधरी, स्नेहा मिश्रा, कमलेश गौतम, नरेंद्र जागला, प्रदेश शर्मा आदि श्रद्धालु मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×