For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विश्वनाथ और उर्वशी बने मिक्स डबल के चैंपियन

07:38 AM Feb 24, 2025 IST
विश्वनाथ और उर्वशी बने मिक्स डबल के चैंपियन
Advertisement

शिमला, 23 फरवरी (हप्र)
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में खेली जा रही हिमाचल प्रदेश मास्टर वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन रविवार को खेले गए मिक्स डबल्स फाइनल मुकाबले में कांगड़ा के विश्वनाथ मलकोटिया और उर्वशी थापा हिमाचल चैंपियन बने। उन्होंने सिरमौर के सोहनलाल और सीमा परमार को पराजित किया। इसके अलावा प्रतियोगिता में आज विभिन्न आयु वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। 35 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष एकल सेमीफाइनल मुकाबले में कांगड़ा के गौरव कपूर ने सिरमौर के विक्रांत शर्मा को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। इसी आयु वर्ग में मंडी के दातुल चौहान ने सोलन के भूपिन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 50 वर्ष आयु वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में शिमला के विकास सूद ने सोलन के दीपक दत्ता को हराकर और सोलन के महेंद्र सिंह ने सिरमौर के हरदेश विष्ट को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह 70 वर्ष आयु वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में सोलन के हरिदत्त ने कल्लू के मंगतराम को और सोलन के जेएस वर्मा ने कांगड़ा के मधुसूदन भारद्वाज को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। इसी तरह 40 वर्ष आयु वर्ग के डबल मुकाबले में कुल्लू के दीपक और प्रकाश विजय रहे। उन्होंने सिरमौर के धनवीर सिंह और सुनील तोमर को पराजित किया। 40 वर्ष आयु वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शिमला के हिमांशु परमार और सनी पापटा ने सोलन के अरुण रावत और शिव को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। 35 वर्ष आयु वर्ग के डबल मुकाबले में कांगड़ा के गौरव और संदीप ने भूपिन और उदित करोल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement