For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिल्पकार, श्रमिक वर्ग के लिए विश्वकर्मा पूजा अहम : योगेन्द्र राणा

10:22 AM Nov 03, 2024 IST
शिल्पकार  श्रमिक वर्ग के लिए विश्वकर्मा पूजा अहम   योगेन्द्र राणा
करनाल में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर विधायक योगेंद्र राणा व अन्य। -हप्र
Advertisement

करनाल, 2 नवंबर (हप्र)
भगवान विश्वकर्मा दिवस के शुभ अवसर पर असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने गांव ओंगद, जुड़ला, उपलाना, वार्ड नं 12 और वार्ड नं 6 में आयोजित श्री विश्वकर्मा पूजा एवं भंडारा कार्यक्रम में शामिल होकर उपस्थित सभी को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि वास्तुकला कौशल में सर्वश्रेष्ठ एवं सृष्टि के रचयिता भगवान श्री विश्वकर्मा जी की कृपा समस्त प्रदेशवासियों पर सदैव बनी रहे और सबके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का संचार हो। उन्होंने कहा कि पूजा शिल्पकार और श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है। इस दिन श्रद्धालु भगवान विश्वकर्मा से अपने व्यापार में उन्नति की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में विश्वकर्मा भगवान को यांत्रिक विज्ञान का जनक कहा जाता है।
इस मौके पर जुड़ला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नरवाल, नपा चेयरमैन सतीश कटारिया, असंध मंडल अध्यक्ष राम अवतार, भाजपा कार्यकर्ता सतपाल जैन, यादविंदर आहूजा, सुरेंद्र जानी, डॉ. बूटी राम, ब्रिज टक्कर, जुड़ला मंडल महामंत्री सुभाष राणा, प्रधान इंद्र सिंह डांगी, पूर्व चेयरमैन दीपक छाबड़ा, सुमित नरवाल, गांव उपलाना सरपंच प्रतिनिधि राम स्वरूप भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement