मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विश्वकर्मा धीमान समाज सम्मेलन जगाधरी ने दिया कंवरपाल को समर्थन

10:26 AM Oct 02, 2024 IST
जगाधरी में भाजपा उम्मीदवार चौ. कंवरपाल गुर्जर को सम्मानित करते धीमान समाज के लोग। -हप्र

जगाधरी, 1 अक्तूबर (हप्र)
जगाधरी में विश्वकर्मा धीमान समाज सम्मेलन आयोजित हुआ ,जिसमें उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर को अपना समर्थन देने की घोषणा की। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने विश्वकर्मा धीमान समाज का समर्थन देने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि वह आगे भी आप लोगों के हितों के लिए सर्वोच्च स्तर पर हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। कंवरपाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने अंतोदय परिवारों व पिछड़ा वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। भाजपा सरकार का प्रयास रहा है कि अंत्योदय परिवार व पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्गों के लोग आगे बढ़ें। सभी का उत्थान हो और सभी को बराबर के हक मिलें। कंवरपाल ने कहा कि इस दिशा में सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन के अनुरूप विकास का लाभ उन लोगों तक पहुंचाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं, जो किन्हीं कारणों से पिछड़े रह गये थे। भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने नौकरियों में बीसी-ए के बैकलॉग को भरने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछड़ा वर्ग के लोग बहुत लंबे समय से क्रीमीलेयर की आय सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। भाजपा सरकार ने हाल ही में लोगों की मांग को पूरा करते हुए क्रीमीलेयर की आय सीमा को केंद्र सरकार की तर्ज पर 6 लाख रुपये वार्षिक से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से प्रदेश में तीसरी बार फिर कमल खिलेगा।

Advertisement

Advertisement