मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विश्व हिंदू परिषद का मनाया 60वां स्थापना दिवस

08:51 AM Sep 01, 2024 IST
सीवन में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के सदस्य। -निस

सीवन (निस)

Advertisement

प्रखंड सीवन में विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस आर्य समाज मंदिर में मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेश आर्य व प्रखंड संयोजक बजरंग दल विक्रम रसूलपूर के द्वारा की गई। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा भी संगठन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गर्ई। परिसर में देशभक्ति गीतों व धार्मिक गीतों ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कायक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा है कि लेकिन विश्व हिंदू परिषद लोगों को जोडऩे और संस्कारित करने की बात करता है। विश्व हिंदू परिषद कुसंस्कार को बढ़ावा देने वाले लोगों का भी विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना सभी हिंदू धर्म कार्य, संस्कार एवं संस्कृति को जागरूक करना और धर्मांतरण, लव जिहाद, गो हत्या रोकना, मंदिर की रक्षा और धर्म आचार्यों के सम्मान की रक्षा करने के लिए हुई है। इस अवसर पर नवीन दायित्व प्रखंड मंत्री विक्रम खेडी, प्रखंड उपाध्यक्ष रामदिया सीवन, बजरंग दल प्रखंड सुरक्षा प्रमुख रणदीप, गौ सेवा प्रमुख संदीप ककेडी, सनी सोथा को दिए और इस मौके पर बालकृष्ण मोरे, सुभाष भगत, नीरज, राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement