मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का रक्तदान शिविर आयोजित

10:21 AM Nov 11, 2024 IST
नरवाना में रविवार को रक्तदान शिविर में रक्तदान के दौरान युवा, सदस्य व अतिथि। -निस

नरवाना, 10 नवंबर (निस)
रक्त और पानी की दो ऐसी वस्तुएं हैं, जिनको बनाया नहीं जा सकता रक्तदान बहुत बड़ा दान है। रक्तदान से हजारों जीवनों को बचाया जा सकता है। यह बात आज नरवाना के आदर्श बाल मन्दिर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा विशाल रक्तदान शिविर में संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के पुत्र करण प्रताप सिंह ने कही। इस शिविर में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार सेवानिवृत्त जज व केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के पुत्र करण प्रताप सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम में दिनेश कुमार उप श्रम आयुक्त, समाजसेवी ईश्वर गोयल, भाजपा उपाध्यक्ष डॉ राकेश बतौर विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सहमंत्री सुशील शास्त्री ने की। करण प्रताप सिंह ने रक्तदाताओं से अपने संबोधन में कहा कि हमें जीवन में समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के सेवा कार्यों व रक्तदान शिविर लगाने की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समय समय पर रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और युवाओं में मानव सेवा की भावना बढ़ती है, साथ ही वह नशों से भी दूर रहता है। शिविर में विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का कार्य हिन्दू समाज को जोड़ने का है। विहिप सहमंत्री सुशील शास्त्री ने कहा विश्व हिन्दू परिषद व बंजरग दल हिन्दू समाज को संगठित करने का कार्य करता है। नगर अध्यक्ष संजीव गर्ग ने सभी रक्तदाताओं व समाज के सहयोगी प्रबुद्ध वर्ग का आभार जताया। रक्तदान शिविर में 205 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर संजीव गर्ग, नगर मंत्री नरेन्द्र ग्रोवर, संयोजक गौरव जांगड़ा, दीपक रोहिल्ला, सतीश सैणी, उपेन्द्र शर्मा, सतीश काब्रछा, मुकेश गर्ग, जगदीश पांचाल धनौरी, सत्यनारायण शर्मा, रामबिलास बजरंगी, रोबिन गर्ग, शिव हथो, प्रवीण सिंगला अनुराधा मितल, आशा सिंगला, रेणुका, रानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement