विशाल नगर वासियों ने दिल्ली रोड किया जाम
रोहतक, 10 सितंबर (निस)
नए बस स्टैड से लेकर शीला बाईपास तक सड़क ऊंची उठाकर निर्माण करने का विशाल नगर के लोगों ने विरोध किया और दिल्ली रोड पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना है कि मामूली सी बरसात में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है, जिसके चलते पहले से ही लोग परेशान हैं और अब सड़क ऊंची उठाकर निर्माण किया जा रहा है, जिसके चलते बरसाती पानी पूरा कालोनी में घुस जाएगा। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस व विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस बारे में कालोनी वासियों से बातचीत की।
कालोनी वासियों ने आरोप लगाया कि कई बार वह पानी निकासी की समस्या को लेकर आला अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं किया गया है। कालोनी वासियों ने कहा कि पहले गंदे पानी की निकासी का समाधान कर उसके बाद सड़क निर्माण किया जाए। प्रशासनिक अधिकारियों ने कालोनी वासियों को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया।