मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सेवा का पुण्य

06:34 AM Aug 17, 2024 IST

अब्दुला बिन मुबारक एक सूफ़ी संत थे। हज से फ़ारिग होकर वे काबा में सो गए। उन्होंने स्वप्न में देखा कि एक फरिश्ता दूसरे से पूछ रहा है, ‘इस साल हज करने कितने लोग आए और कितने लोगों का हज कबूल हुआ।’ दूसरा फरिश्ता बोला’ ‘हज करने तो लाखों लोग आए पर सिर्फ एक आदमी का हज कबूल हुआ, जो वास्तव में हज करने आया ही नहीं था। वह दमिश्क का एक मोची है, जिसका नाम अली बिन मूफिक है।’ अब्दुल्ला दमिश्क में उस मोची से मिलने गए। पूछने पर मोची ने बताया कि उसकी हज करने की बड़ी लालसा थी। इसके लिए उसने सात सौ दिरम इकट्ठे किए थे, परंतु मालूम पड़ा कि पड़ोसी के बच्चे सात दिन से भूख के मारे तड़प रहे हैं। सो, वह रकम उसकी पत्नी ने गरीब पड़ोसी की मदद के लिए दे दी।’

Advertisement

प्रस्तुति : राजकिशन नैन

Advertisement
Advertisement
Advertisement