चंडीगढ़ कांग्रेस की सोशल मीडिया विभाग की वर्चुअल बैठक
चंडीगढ़/पंचकूला, 23 अगस्त (नस)
चंडीगढ़ कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की सोमवार को हुई वर्चुअल बैठक में कांग्रेस राष्ट्रीय सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के सहसमन्वयक व चंडीगढ़ के सह प्रभारी लव दत्ता ने पार्टी को जमीनी और सोशल मीडिया पर और मजबूत बनाने पर चर्चा की। राष्ट्रीय सहसमन्वयक लव दत्ता ने कहा कि चंडीगढ़ कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के स्टेट चेयरपर्सन डा मयंक पुरी के नेतृत्व में सोशल मीडिया विभाग चंडीगढ़ में बेहतरीन कार्य कर रहा है और आने वाले समय में और भी बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है। मीटिंग में मुख्य प्रभारी सरल पटेल ने भी इस बात की सराहना की कि सोशल मीडिया डिपार्टमेंट अच्छा काम कर रहा है और आगे और भी अच्छा काम करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन रोहन गुप्ता और लव दत्ता शीघ्र ही चंडीगढ़ का दौरा करेंगे और एक नई और बड़ी टीम का गठन किया जाएगा।