For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वीरेंद्र सिंह प्रधान, दल सिंह बने डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर एसो. के सचिव

07:59 AM Dec 29, 2024 IST
वीरेंद्र सिंह प्रधान  दल सिंह बने डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर एसो  के सचिव
कैथल में नयी कार्यकारिणी को शपथ दिलाते प्रेस प्रवक्ता बूटा सिंह। -हप्र
Advertisement

कैथल, 28 दिसंबर (हप्र)
अग्रसेन धर्मशाला में कैथल के अध्यापकों की मीटिंग हुई, जिसमें आगामी 3 साल के लिए डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर्ज एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस मौके पर वीरेंद्र सिंह को जिला प्रधान, दल सिंह को जिला सचिव व संदीप गिल को जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। वरिष्ठ उप प्रधान के पद पर सुनीता देवी व संगठन सचिव के पद पर भूपेंद्र सिंह के नाम पर सहमति बनी। उप प्रधान के पद पर पलविंदर पानू, प्रेस सचिव के पद पर बलदेव सिंह, सह सचिव के पद पर बलजीत सिंह व ऑडिटर सरदूल के नाम पर सभी अध्यापकों की सहमति हुई। राज्य प्रेस प्रवक्ता बूटा सिंह ने सभी साथियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर बलकार सिंह, विजेंद्र मोर, बसाऊ राम, संदीप, टीपू सांवरिया, घनश्याम डीपी, सतीश शास्त्री, बाबू राम शास्त्री, योगेंद्र सिंह, राकेश गिल, राजेश, खंड पुंडरी के प्रधान रतन, खंड गुहला के प्रधान विजेंद्र, ब्लॉक सचिव राजीव, खंड कलायत के प्रधान राजेश, सचिव सतीश व सैकड़ों अध्यापकों ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement