For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Virat-Sam Controversy : कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत लगा जुर्माना, एक डिमैरिट अंक भी जोड़ा गया

08:48 PM Dec 26, 2024 IST
virat sam controversy   कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत लगा जुर्माना  एक डिमैरिट अंक भी जोड़ा गया
Advertisement

मेलबर्न, 26 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Virat-Sam Controversy : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान टीम के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास से भिड़ने के कारण मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। उनके खाते में एक डिमैरिट अंक भी जोड़ा गया है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं इस मैच के 10वें ओवर में यह घटना घटी जब कोहली और 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज कोंस्टास ने आपस में कंधे टकराए और इसके बाद संक्षिप्त बहस भी की। आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ‘‘आईसीसी आचार संहिता का अनुच्छेद 2.12 किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी के सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान एक दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है।''

Advertisement

विराट कोहली गलती से मुझे टकरा गए थे
इसमें कहा गया, ‘‘किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि कोहली ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को स्वीकार कर लिया। मैदानी अंपायर जोएल विल्सन और माइकल गफ, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर शॉन क्रेग ने आरोप लगाए।''कोंस्टास ने हालांकि इस घटना को कोई खास तवज्जो नहीं देते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा,‘‘विराट कोहली गलती से मुझे टकरा गए थे। यह क्रिकेट है और तनाव भरे पलों में ऐसा हो जाता है।''

क्या है डिमेरिट अंक?
डिमेरिट एक ऐसा अंक है, जो किसी को बुरे व्यवहार के लिए दंड के रूप में दिया जाता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement