For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Virat Kohali : ड्रेसिंग रूम में वापस जाते समय विराट ने किया हूटिंग का सामना, मुड़कर दर्शकों को दिया जवाब

04:01 PM Dec 27, 2024 IST
virat kohali   ड्रेसिंग रूम में वापस जाते समय विराट ने किया हूटिंग का सामना  मुड़कर दर्शकों को दिया जवाब
Advertisement

मेलबर्न, 27 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Virat Kohali : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘बॉक्सिंग डे' टेस्ट में आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस जाते समय हूटिंग का सामना करना पड़ा और दर्शकों ने उनका मजाक भी बनाया। इसके बाद वह मुड़कर दर्शकों के साथ कुछ देर तक बहस करने लगे।

कोहली का व्यवहार मौजूदा चौथे टेस्ट में चर्चा का विषय बन गया है जिसमें उन्होंने पहले दिन पदार्पण करने वाले 19 वर्षीय सैम कोंस्टास को कंधे से धक्का दिया था। इसके परिणामस्वरूप उन पर जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया। शुक्रवार को कोहली 36 रन बनाने के बाद स्कॉट बोलैंड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। जब वह ड्रेसिंग रूम की ओर जाने के लिए ‘टनल' में दाखिल हुए तो एमसीजी के उस हिस्से में मौजूद प्रशंसकों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और कुछ टिप्पणियां भी कीं। जिसकी एक छोटी सी क्लिप तब से वायरल हो गई है।

Advertisement

इस 22 सेकेंड के वीडियो में कुछ स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं दे रहा, लेकिन इसे सुनने के बाद वह वापस मुड़े। यह 36 साल का खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की टिप्पणियों से नाराज दिख रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वापस पवेलियन की ओर पहुंचाया लेकिन कोहली बाईं ओर स्टैंड की ओर देख रहे थे। वीरवार को कोंस्टास के साथ उनकी टक्कर की आलोचना करते हुए भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने भी इसे गैरजरूरी बताया था।

Advertisement
Tags :
Advertisement