For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Virat Kohli Retirement : किंग कोहली के रिटायरमेंट पर बीसीसीआई से रहाणे तक ने दिया ये रिएक्शन, बांधे तारीफों के पुल

03:00 PM May 12, 2025 IST
virat kohli retirement   किंग कोहली के रिटायरमेंट पर बीसीसीआई से रहाणे तक ने दिया ये रिएक्शन  बांधे तारीफों के पुल
Advertisement

नई दिल्ली, 12 मई (भाषा)

Advertisement

Virat Kohli Retirement : टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली के संन्यास को ‘एक युग का अंत' करार देते हुए क्रिकेट समुदाय ने इस महान बल्लेबाज की तारीफों के पुल बांधे हैं। 36 वर्ष के कोहली ने 123 मैचों में 46 . 85 की औसत से 30 शतक समेत 9230 रन बनाने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया । वह टी20 क्रिकेट से पहले ही विदा ले चुके हैं।

बीसीसीआई ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा ,‘‘ टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत लेकिन उनकी विरासत हमेशा रहेगी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।'' आईसीसी ने कहा, ‘‘भारत के महान टेस्ट क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली ने पारंपरिक प्रारूप से विदा ली। सफेद जर्सी नहीं पहनेंगे लेकिन ताज बरकरार रहेगा। विराट कोहली ने अतुलनीय विरासत छोड़कर विदा ली।''

Advertisement

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, ‘‘शानदार टेस्ट कैरियर के लिए बधाई विराट कोहली। टी20 क्रिकेट के उत्थान के दौर में पारंपरिक प्रारूप की लोकप्रियता बनाए रखने और अनुशासन, फिटनेस, प्रतिबद्धता के मामले में असाधारण उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद।''

कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने कहा कि उन्हें टेस्ट प्रारूप में पूर्व कप्तान और अपने स्टार खिलाड़ी की कमी खलेगी। इसने कहा ,‘‘ उनकी चाल, उनके शॉट, उनके हाव भाव, उनका जश्न मनाने का अंदाज। सभी की कमी खलेगी।'' इसने कहा, ‘‘एक बेहतरीन टेस्ट दौर का अंत लेकिन उनकी विरासत हमेशा रहेगी। गर्व के साथ। इस साहस, आक्रामकता और बेमिसाल जुनून के लिए शुक्रिया विराट।आपने टेस्ट क्रिकेट खेला ही नहीं, इसे बेहतर किया।''

उनके पूर्व साथी क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने लिखा, ‘‘आपके साथ खेलने का सफर खास रहा। इतनी सारी शानदार यादें और साझेदारियां। शानदार टेस्ट कैरियर पर बधाई।'' पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा, ‘‘बेहतरीन टेस्ट कैरियर पर बधाई विराट कोहली। कप्तान के तौर पर आपने मैच ही नहीं जीते, मानसिकता भी बदली। आपने फिटनेस, आक्रामकता और टेस्ट खेलने के गर्व को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।''

Advertisement
Tags :
Advertisement