Virat Cup: वेटरन खिलाड़ियों का खेल महोत्सव 14-15 दिसंबर को चंडीगढ़ में
चंडीगढ़, 4 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Virat Cup: सेक्टर-23 स्थित टीटी हॉल में 14 और 15 दिसंबर, 2024 को "विराट कप" का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट विशेष रूप से वेटरन टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें देशभर से अनुभवी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। विराट दत्त चौधरी के संरक्षण और प्रायोजन में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना और खेल भावना को बढ़ावा देना है। अध्यक्ष महेश गोयल, उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल व मनोज शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट लीग-कम-नॉकआउट फॉर्मेट में खेला जाएगा। विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक नकद पुरस्कार और सरप्राइज गिफ्ट्स दिए जाएंगे। आयोजन समिति ने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए दोनों दिनों में भोजन व्यवस्था भी की है। टूर्नामेंट से जुड़ी जानकारी और पंजीकरण के लिए विराट दत्त चौधरी व मनु शर्मा से संपर्क किया जा सकता है।
विराट कप: वेटरन खिलाड़ियों के लिए खेल का महोत्सव pic.twitter.com/pYSaSMP5Gs
— Vivek Sharma (@VivekSh45714443) December 4, 2024
प्रतियोगिता की श्रेणियां और आयु वर्ग
1. वेटरन लकी डबल्स
2. वेटरन डबल्स (39+ और 49+)
3. वेटरन सिंगल्स (39+, 49+, 59+ और 69+)