For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विपुल गोयल, सावित्री जिंदल, गुरविंदर सिंह ढिल्लों, सांसद हरेंद्र मलिक ने ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि

07:59 AM Dec 27, 2024 IST
विपुल गोयल  सावित्री जिंदल  गुरविंदर सिंह ढिल्लों  सांसद हरेंद्र मलिक ने ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि
डबवाली में बृहस्पतिवार को तेजाखेड़ा फार्म पर स्व. चौ. ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित करते हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल।-निस
Advertisement

डबवाली, 26 दिसंबर (निस)
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर वीरवार को अनेक राजनेताओं, धार्मिक, प्रशासनिक अधिकारियों व सामाजिक शख्सियतों ने शोक व्यक्त किया। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, विधायक सावित्री जिंदल, राधा स्वामी डेरा ब्यास के प्रमुख गुरविंदर सिंह ढिल्लों व उनके उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल सहित डबवाली हलके के गांव तेजाखेड़ा फार्म पर पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी महानुभावों ने इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला, जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व मंत्री चौधरी रणजीत सिंह, डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल सहित पूरे शोकाकुल चौटाला परिवार को ढांढस बंधाया। मंत्री विपुल गोयल ने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के जीवन को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि जनसेवा व प्रदेश की सेवा में उनका अहम योगदान रहा है।
विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन प्रदेश और समाज की सेवा को समर्पित किया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजनीति में चौटाला साहब के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। यूपी से सांसद हरेंद्र मलिक, फरीदाबाद के कमिश्नर ऑफ़ पुलिस ओपी नरवाल, आईपीएस: डॉ. एलआर बिश्नोई, काउंसिल ऑफ़ लॉयर के चेयरमैन वासु रंजन शांडिल्य. पूर्व डीजीपी रंजीव दलाल, सेवुमक्त आईएएस डीएस ढेसी, कॉन्फ़ेड हरियाणा के चेयरमैन सतबीर सैनी, झज्जर के सेशन जज श्री फ़क़रूदीन, आईआरएस अधिकारी डॉ. प्रेम वर्मा. एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू तख़्त के विरेश शांडिल्य. बाबा गुरमीत सिंह तिलोकवाला व सिंचाई विभाग के चीफ सतबीर कादयान, हरियाणवी कलाकार सुरेंद्र रोमियो, केडी, बिन्द्र दनौदा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement