मकर संक्रांति पर विपुल गोयल ने की जनसंपर्क और सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी
फरीदाबाद, 14 जनवरी (हप्र)
मकर संक्रांति के अवसर पर फरीदाबाद में विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस शुभ दिन पर फरीदाबाद के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने क्षेत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई और समाज के साथ मिलकर यह पर्व मनाया।
विपुल गोयल के सागर सिनेमा स्थित कार्यालय में एक भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने सभी के साथ मिलकर त्योहार मनाया और प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर स्थानीय लोग, समाजसेवी और भाजपा के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में मकर संक्रांति के महत्व पर जोर देते हुए सामाजिकता और प्रकृति से जुड़े, उत्तरायण सूर्य को समर्पित इस पर्व को मनाया गया। इसके बाद मंत्री विपुल गोयल बाटा चौक के निकट एक कंबल वितरण कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को शीत वस्त्र वितरित किए और समाज के हर वर्ग के लिए अपना सहयोग बनाए रखने का आश्वासन दिया। सागर सिनेमा कार्यालय में उपस्थित लोगों से चर्चा करते हुए विपुल गोयल ने उनके सुझाव सुने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को इन मुद्दों पर काम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनता के समर्थन का ऋण वह हमेशा पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ चुकाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विपुल गोयल ने कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार सामाजिकता और आपसी सहयोग का संदेश देता है। यह पर्व हमें यह सिखाता है कि हर समय सामंजस्य और तालमेल के साथ काम करते हुए हम एक उन्नत समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
विपुल ने कहा कि सरकार हर वक्त जनता के लिए समर्पित है।