मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सुविधाओं के नाम पर ‘शून्य’ वीआईपी कालोनी

09:09 AM May 30, 2024 IST
रादौर की वीआईपी कालोनी में कच्ची एवं खस्ताहाल गलियां और नालियां।-निस
Advertisement

रादौर, 29 मई (निस)
अनाजमंडी चौक के समीप एसके रोड के पास वीआईपी कालोनी सुविधाओं के नाम पर शून्य है। इस कालोनी के लोग जनसुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। कालोनी के लोग अनेक बार अधिकारियों, विधायक, सांसद तक फरियाद लगा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। सरकार, प्रशासन और नगरपालिका ने वीआईपी कालोनी की कोई सुध नहीं ली। यहां रहने वाले पूर्व पार्षद धर्मबीर सिंह, रोहित शर्मा, रामस्वरूप, शीशपाल, नंदलाल ने बताया कि वीआईपी कालोनी की अधिकतर गलियां कच्ची हैं। इस कालोनी में गलियों बनाना तो दूर की बात, गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां भी नहीं बनाई गई है। गलियां कच्ची व खस्ताहालत होने के कारण मामूली बरसात पर लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। नगरपालिका सफाई कर्मचारी भी नहीं भेजती। यहां जगह जगह गंदगी पड़ी है। कालोनी के खाली पड़े प्लाट गंदगी से अंटे हैं। जिनमें मक्खी मच्छर पैदा हो रहे हैं। स्ट्रीट लाईट के नाम पर जो लाईटें लगी हुई हैं, वे भी खराब है। रात के सयम गलियों में अंधेरा होने के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। अनेक गलियों में जंगली घासफूस उगा हुआ है। पूर्व पार्षद धर्मबीर ने बताया कि वीआईपी कालोनी के निवासी स्ट्रीट लाइट, गलियों, नालियों, सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने के कारण अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। लोगों ने कहा कि टैक्स अदा करने के बाद भी कालोनी में नगरपालिका की ओर से विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया है। जिस कारण से अब कालोनी के अनेक लोगों ने नगरपालिका को टैक्स अदा करना बंद कर दिया है।

निर्माण का टेंडर जल्द : पालिका सचिव

रादौर नगरपालिका के सचिव गुलशन कुमार ने बताया कि वीआईपी कालोनी की गलियों व नालियों के निर्माण के लिए जल्दी ही टेंडर लगाया जाएगा। स्ट्रीट लाईटें लगवाई जाएगी और कालोनी की जो स्ट्रीट लाईटें खराब पड़ी है उन्हें ठीक करवा दिया जाएगा। सभी कालोनियों में सफाई व्यवस्था को सुचारू करवाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement